ब्राजील की दवा कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस का 2.6 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी सिप्ला

दवा कंपनी सिप्ला ने गुरुवार को कहा कि उसकी ब्रिटेन की अनुसंगी सिप्ला (ईयू) 2.6 करोड़ रुपये में ब्राजील की कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस फार्मास्युटिओस का अधिग्रहण करेगी। सिप्ला ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियमित सूचना में कहा, 'सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रिटेन अनुसंगी सिप्ला (ईयू) लिमिटेड, यूके ने 1,293,600

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2015 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2015 05:22 PM (IST)
ब्राजील की दवा कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस का 2.6 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी सिप्ला

नई दिल्ली। दवा कंपनी सिप्ला ने गुरुवार को कहा कि उसकी ब्रिटेन की अनुसंगी सिप्ला (ईयू) 2.6 करोड़ रुपये में ब्राजील की कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस फार्मास्युटिओस का अधिग्रहण करेगी।

सिप्ला ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियमित सूचना में कहा, 'सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रिटेन अनुसंगी सिप्ला (ईयू) लिमिटेड, यूके ने 1,293,600 ब्राजीलियन रीयल (करीब 2.6 करोड़ रुपये) की धनराशि से ब्राजील की दवा कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस फार्मास्युटिओस लिमिटेड के पूर्ण हिस्सेदारी अधिग्रहित करने का बाध्यकारी समझौता किया है।'

साथ ही यह भी कहा कहा गया है कि यह सौदा मई 2015 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। प्रस्ताव को आवश्यक मंजूरी के लिए भेजा गया है। यह अधिग्रहण कंपनी की विस्तार रणनीति का हिस्सा है। इस अधिग्रहण से कंपनी को ब्राजील में अपने कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी। ड्यूमेड प्रोड्यूटोस ब्राजील की सीमित देनदारी कंपनी है। इसका निगमन जून 2013 को हुआ था।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी