चीन की आर्थिक विकास दर फिसलकर 27 सालों के निचले स्तर पर आई

चीन की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले 27 सालों में सबसे कम है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार में कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण CHINA-US TRADE WAR बना है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 01:31 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 09:17 AM (IST)
चीन की आर्थिक विकास दर फिसलकर 27 सालों के निचले स्तर पर आई
चीन की आर्थिक विकास दर फिसलकर 27 सालों के निचले स्तर पर आई

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। चीन की आर्थिक वृद्धि दर पिछले 27 सालों में सबसे कम देखने को मिली है। इस साल की दूसरी तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले 27 सालों में सबसे कम है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार में कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण चाइना-यूएस ट्रेड वार बना है। साथ ही वैश्विक स्तर पर मांग में कमी का असर भी इस अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NBS) द्वारा जारी किये हुए आंकड़ों के अनुसार, इस साल की दूसरी तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.2 फीसदी रही है। हालांकि, आर्थिक वृ्द्धि दर के ये आंकड़े पूरे साल के लिए सरकार के लक्ष्य 6.0-6.5 फीसद के अनुरूप ही है। एनबीएस के प्रवक्ता माओ शेंगयोंग ने कहा, ''घरेलू एवं विदेशी मोर्चे पर अर्थव्यवस्था की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।"

शेंगयोंग के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी आ रही है और बाह्य अस्थिरता एवं अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं अपनी अर्थव्यवस्था की इस सुस्त रफ्तार के कारण ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका का सामना पूरी ताकत से नहीं कर पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका आयात शुल्क का इस्तेमाल चीन की अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए कर रहा है।

chat bot
आपका साथी