नोटबंदी को लेकर हुई आरबीआई की मीटिंग में शामिल नहीं थे चंद्रशेखरन

नोटबंदी के लिए हुई आरबीआई की बैठक में टीसीएस सीईओ चंद्रशेखरन शामिल नहीं हुए थे।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Feb 2017 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Feb 2017 11:39 AM (IST)
नोटबंदी को लेकर हुई आरबीआई की मीटिंग में शामिल नहीं थे चंद्रशेखरन
नोटबंदी को लेकर हुई आरबीआई की मीटिंग में शामिल नहीं थे चंद्रशेखरन

नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर हुई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बैठक में टीसीएस सीईओ चंद्रशेखरन शामिल नहीं हुए थे। आपको बता दें कि चंद्रशेखरन आरबीआई के तीन आउटर डायरेक्टर्स में से एक हैं। यह जानकारी बीते शुक्रवार अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में दी है। गौरतलब है कि बीते साल 8 नवंबर को हुई इस बैठक में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन करने का फैसला किया गया था।

अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, “500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने से पहले आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग हुई थी। इसमें नरोत्तटम दोषी और सुधीर मनकद शामिल हुए थे, लेकिन टीसीएस सीईओ इसमें शामिल नहीं थे। इस मीटिंग में इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांता दास और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी अंजुली चिब दुग्गिल भी शामिल थे। चंद्रशेखरन के अलावा आरबीआई डेप्यूरटी गवर्नर एन.एस. विश्वशनाथन भी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। यह मीटिंग 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा होने से महज 3 घंटे पहले बुलाई गई थी।”

अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से बताया कि आरबीआई डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन भी एक अन्य डायरेक्टर थे जिन्होंने 8 नवंबर की उस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबदी की घोषणा से ठीक तीन घंटे पहले हुई थी। आठ डायरेक्टर समेत गवर्नर उर्जित पटेल, डिप्टी गवर्नर आर गांधी और एस एस मुंद्रा ये सभी लोग उस बोर्ड मीटिंग में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी