CBDT ने 1 अप्रैल से 8 सितंबर के बीच 27.55 लाख करदाताओं को जारी किया 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड

विभाग ने बताया कि 30768 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 2583507 मामलों में जारी किया गया है। साथ ही 70540 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 171155 मामलों में जारी किया गया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 08:32 PM (IST)
CBDT ने 1 अप्रैल से 8 सितंबर के बीच 27.55 लाख करदाताओं को जारी किया 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड
CBDT ने 1 अप्रैल से 8 सितंबर के बीच 27.55 लाख करदाताओं को जारी किया 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक अप्रैल से आठ सितंबर 2020 के बीच 27.55 लाख से अधिक करदाताओं को 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी है। विभाग ने बताया कि 30,768 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 25,83,507 मामलों में जारी किया गया है। साथ ही 70,540 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 1,71,155 मामलों में जारी किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया था।

CBDT issues refunds of over Rs 1,01,308 Cr to more than 27.55 lakh taxpayers between 1st April, 2020 to 8th Sept 2020. Income tax refunds of Rs. 30,768 Cr issued in 25,83,507 cases & corporate tax refunds of Rs.70,540 crore have been issued in 1,71,155 cases: Income Tax Dept pic.twitter.com/ZQ3IbWVwx6

— ANI (@ANI) September 9, 2020

सीबीडीटी ने इससे पहले कहा था कि आयकर अधिकारी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं, जिससे कर्जदाताओं को अपने ग्राहकों के विभिन्न भुगतानों पर टीडीएस कटौती तय करने में आने वाली परेशानी कम हो।

सीबीडीटी व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर पर शीर्ष कर निकाय है। आयकर अधिनियम की धारा 138 आयकर अधिकारियों को अन्य एजेंसियों के साथ अपने करदाताओं की जानकारी/ विवरण साझा करने का अधिकार देती है।

यह भी पढ़ें: Bank FD में निवेश अब हुई पुरानी बात! यहां मिल रहा है इससे कहीं अधिक रिटर्न, निवेश कर काटें मुनाफा

chat bot
आपका साथी