Budget 2017: वित्त मंत्री ने मनरेगा का बजट बढ़ाकर 48 हजार करोड़ किया

अरुण जेटली ने वर्ष 2017-18 के बजट के लिए मनरेगा योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 48000 करोड़ रुपये कर दिया है। पिछले बजट में यह रकम 37,000 करोड़ रुपये थी।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Wed, 01 Feb 2017 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 01 Feb 2017 03:16 PM (IST)
Budget 2017: वित्त मंत्री ने मनरेगा का बजट बढ़ाकर 48 हजार करोड़ किया
Budget 2017: वित्त मंत्री ने मनरेगा का बजट बढ़ाकर 48 हजार करोड़ किया

नई दिल्ली (जेएनएन)। वर्ष 2017-18 के लिए पेश किए गए आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मनरेगा के तहत मिलने वाली रकम में जबरदस्त इजाफा किया है। इसका मकसद पिछड़ेे इलाकों रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के अलावा वहां की आमदनी बढ़ाने का है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजटीय भाषण के दौरान मनरेगा में 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। वर्ष 2016-17 में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि करीब 37,000 करोड़ रुपये थी। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी पहले की तुलना में काफी बढ़ी है। वित्तमंत्री के मुताबिक इसमें करीब पचास फीसद का इजाफा हुआ है।

बजट से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी