इस बॉस ने अपने हर कर्मचारी को बोनस में दिए डेढ़ करोड़ रुपये

सूरत में हीरा व्‍यापारी द्वारा अपने कर्मचारियों को कार और फ्लैट बोनस में दिए जाने के बाद यह घटना चर्चा में रही थी लेकिन अब हम आपको ऐसे बॉस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने कर्मचारियों को लखपति नहीं बल्कि करोड़पति बना दिया है।

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 07:32 PM (IST)
इस बॉस ने अपने हर कर्मचारी को बोनस में दिए डेढ़ करोड़ रुपये

अंकारा। सूरत में हीरा व्यापारी द्वारा अपने कर्मचारियों को कार और फ्लैट बोनस में दिए जाने के बाद यह घटना चर्चा में रही थी लेकिन अब हम आपको ऐसे बॉस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने कर्मचारियों को लखपति नहीं बल्कि करो़ड़पति बना दिया है।

तुर्की की एक टेक फर्म के सीईओ ने अपने सभी कर्मचारियों को बोनस के रूप में 17 लाख पाउंड दिए हैं यानी हर कर्मचारी के हिस्से में 1.6 करोड़ रुपये आएंगे। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, तुर्की की एक फूड डिलेवरी कंपनी यीमेक्सेपेती के मालिक नीवजात आयदिन ने अपनी एक कंपनी 589 लाख डॉलर में बेची। जिसके बाद उसने इसके फायदा का कुछ हिस्सा अपने कर्मचारियों में बांटा।

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'यीमेक्सेपेती' की सफलता रातों-रात नहीं आई, इसके लिए कई लोगों ने मेहनत की है।' इस कंपनी की शुरूआत आयदिन ने 15 साल पहले तीन साथियों के साथ की थी और आज इसमें 370 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

आयदिन की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत सैलरी प्रतिमाह 700 पाउंड से 1,200 पाउंड के बीच है। इस लिहाज से दिया जाने वाला बोनस 150 गुना से भी ज्यादा होगा। इस घोषणा को सुनने के बाद कंपनी के कुछ कर्मचारी तो खुशी के मारे रोने लगे। एक कर्मचारी नेदिम के अनुसार यह काफी भावुक बात है, यह बोनस हममें से कुछ के लिए जिंदगी बदलने वाला होगा।

[साभार: नई दुनिया]

chat bot
आपका साथी