बैंकों ने अभी तक 3.5 लाख करोड़ के स्ट्रेस्ड कॉरपोरेट लोन को नहीं घोषित किया NPA: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक 13.5 से 14 लाख करोड़ रुपये के दबाव वाले कर्जों में से सितंबर 2018 तक सिर्फ 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की ही पहचान की जा सकी है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:33 AM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:33 AM (IST)
बैंकों ने अभी तक 3.5 लाख करोड़ के स्ट्रेस्ड कॉरपोरेट लोन को नहीं घोषित किया NPA: रिपोर्ट
बैंकों ने अभी तक 3.5 लाख करोड़ के स्ट्रेस्ड कॉरपोरेट लोन को नहीं घोषित किया NPA: रिपोर्ट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बैंकों की बुक में अभी तक करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये या दबाव वाले कॉरपोरेट कर्ज के 3.9 फीसदी राशि की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं इनमें से करीब 40 फीसद के वर्ष 2020 तक डूबा हुआ कर्ज (डड एसेट्स) बनने की संभावना है। एक रिपोर्ट के जरिए इस संबंध में आगाह किया गया है। 

ये अकाउंट सितंबर 2018 तक कुल दबाव वाले 19.3 फीसद या 13.5 से 14 लाख करोड़ रुपये तक के कॉरपोरेट कर्ज का हिस्सा हैं। इंडिया रेटिंग्स के सहायक निदेशक (बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान) जिंदल हरिया ने बताया, "कॉरपोरेट के 19.3 फीसद दबाव वाले कर्ज का 3.9 फीसद हिस्सा बैंकों के खातों में अभी तक सामान्य कर्जा ही बना हुआ है। इसमें से डेढ़ से दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी छमाही तक गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में बदल सकता है।"

उन्होंने आगे बताया कि 13.5 से 14 लाख करोड़ रुपये के दबाव वाले कर्जों में से सितंबर 2018 तक सिर्फ 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की ही पहचान की जा सकी है। जिंदल ने बताया कि बैंकों को इस डेढ़ से दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज के लिए 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करने की जरूरत होगी। यह राशि एनपीए में बदल सकती है।

chat bot
आपका साथी