अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

Bank Holidays in April 2020 RBI वेबसाइट के मुताबिक अप्रैल 2020 में राम नवमी महावीर जयंती गुड फ्राइडे बीहू तमिल न्यू ईयर जैसे त्योहारों की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 01:00 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 04:24 PM (IST)
अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये लिस्ट
अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस के प्रसार की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद बैंक खुले हुए हैं। हालांकि, बैंक कम स्टाफ के साथ चल रहे हैं लेकिन सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैंकों ने कई तरह के कदम उठाए हैं। इसके तहत बैंकों के कामकाजी घंटे कम कर दिए गए हैं। इसी बीच आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न बैंकिंग हॉलीडे के कारण अप्रैल में नौ दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। ऐसे में अगर हम शनिवार और रविवार को भी मिला लें तो इसका मतलब यह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने बैंकों में 15 दिन छुट्टी रहेगी। 

रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अप्रैल, 2020 में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बीहू, तमिल न्यू ईयर जैसे त्योहारों की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों के बंद होने पर पैसे जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, चेक क्लियरेंस जैसी बैंकिंग गतिविधियां शामिल हैं। 

अप्रैल में बैंकों में छुट्टी की पूरी सूची इस प्रकार हैः

01 अप्रैल बैंकों की वार्षिक बंदी सभी रेंज
02 अप्रैल रामनवमी अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला
05 अप्रैल रविवार सभी रेंज
06 अप्रैल  महावीर जयंती अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची
 10 अप्रैल  गुड फ्राइडे  लगभग सभी रेंज (शिमला, श्रीनगर, जयपुर, जम्मू, अगरतला और अहमदाबाद को छोड़कर)
 11 अप्रैल  दूसरा शनिवार  सभी रेंज
 12 अप्रैल  रविवार   सभी रेंज
 13 अप्रैल   बीजू, बीहू, वैशाखी   अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, श्रीनगर
 14 अप्रैल  अंबेडकर जयंती/ बंगाली नववर्ष/ तमिल नववर्ष/ बोहग बीहू   लगभग सभी रेंज
 15 अप्रैल  बोहग बीहू/ हिमाचल दिवस  गुवाहाटी, शिमला
 19 अप्रैल  रविवार  सभी रेंज
 20 अप्रैल    गड़िया पूजा  अगरतला
 25 अप्रैल  चौथा शनिवार  सभी रेंज
 26 अप्रैल  रविवार  सभी रेंज
chat bot
आपका साथी