मई में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की ये लिस्ट देखकर ही जाएं बैंक

Banks Holiday in May 2020 मई 2020 में देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरह की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इन 13 दिनों में रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 06:20 PM (IST)
मई में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की ये लिस्ट देखकर ही जाएं बैंक
Banks To Be Closed For 13 Days in May 2020

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले हुए हैं और बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं लेकिन अगले महीने यानी मई 2020 में देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरह की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इन 13 दिनों में रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई चेक जमा करना है, नया डेबिट कार्ड लेना है या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी और काम करना हो तो आप बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही ब्रांच के लिए घर से बाहर निकलें। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक अगले महीने मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-फितर सहित कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

आइए देखते हैं कि मई, 2020 में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैंः 

तारीख छुट्टी की वजह जोन
1 मई मजदूर दिवस बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम
3 मई रविवार  सभी जोन
 7 मई  बुद्ध पूर्णिमा  अगरतला, एजल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, शिलांग
 8 मई  रबींद्रनाथ टैगोर जयंती  कोलकाता
 9 मई  दूसरा शनिवार  सभी जोन
 10 मई  रविवार  सभी जोन
 17 मई  रविवार  सभी जोन
 21 मई शब-ए-कादर  जम्मू, श्रीनगर
 22 मई  जुम्मत-उल-विदा  जम्मू, श्रीनगर
 23 मई  दूसरा शनिवार सभी जोन 
 24 मई  रविवार  सभी जोन
 25 मई  ईद-उल-फितर  लगभग सभी जोन
 31 मई  रविवार  सभी जोन

ऐसे में अगर आप इस लिस्ट को देखकर बैंक के ब्रांच के लिए घर से निकलेंगे तो आपको कम असुविधा होगी। हालांकि, लॉकडाउन की इस अवधि में अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने कई तरह के पहल किए हैं।

(डिसक्‍लेमर: बैंक की ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट से ली गई हैं। 13 छुट्टियों में साप्‍ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।)

chat bot
आपका साथी