पेमेंट बैंकों से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग का विस्तार होगाः वर्ल्ड बैंक

इन बैंकों के लिए ऐसे नियम बनाए जाएंगे, जिनकी बदौलत उनका जोखिम कम हो।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2015 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2015 05:17 PM (IST)
पेमेंट बैंकों से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग का विस्तार होगाः वर्ल्ड बैंक

वाशिंगटन। देश में 11 नए भुगतान बैंकों के चालू होने से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होने की उम्मीद है।

वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई के इस निर्णय से ग्रामीण इलाकों में रेमिटेंस (बाहर से पैसे भेजना) की बेहतर सुविधा मुहैया कराने में मदद मिल सकती है।

पमेंट बैंक उन बाजारों के छोटे बचतकर्ताओं (मुख्यतः ग्रामीण इलाके) के लिए होंगे जहां बैंकिंग सेवाओं की बहुत कमी है। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि इन बैंकों के लिए ऐसे नियम बनाए जाएंगे, जिनकी बदौलत उनका जोखिम कम हो।

ऐसे बैंकों को अपने पास जमा राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा सरकारी प्रतिभूतियों में ही निवेश करना होगा और वे बड़े लोन, क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम और प्रवासी भारतीयों की जमा स्वीकार नहीं कर सकेंगे।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी