Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in April हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट जारी की जाती है। अगले सोमवार से वर्ष 2024 का चौथा महीना अप्रैल (April 2024) शुरू होने वाला है। आरबीआई ने अप्रैल का बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। आपको बैंक जाने से पहले एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं ।  

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Publish:Thu, 28 Mar 2024 02:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 04:33 PM (IST)
Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
अप्रैल में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक (जागरण फोटो)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मार्च का महीना बस खत्म होने वाला है और अगले हफ्ते से अप्रैल (April 2024) का महीना शुरू हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है।

आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना चाहिए।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल 2024: जब भी वित्त वर्ष खत्म होता है तो बैंक को पूरे वित्त वर्ष अकाउंट क्लोज करना होता है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को बैंक बंद रहेगा।

5 अप्रैल 2024: तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jummat-ul-Vida के मौके पर बैंक बंद रहेगा।

9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

10 अप्रैल 2024: कोच्चि और केरल में ईद की वजह से बंद रहेंगे।

11 अप्रैल 2024: ईद की वजह से देशभर में कई बैंक बंद रहेंगे, लेकिन चंडीगढ़, गंगटोक,इंफाल,कोच्चि,शिमला, तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे।

15 अप्रैल 2024: गुवाहाटी और शिमला के बैंक हिमाचल दिवस की वजह से बंद रहेंगे।

17 अप्रैल 2024: 17 अप्रैल को रामनवमी है। रामनवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक नहीं खुलेंगे।

20 अप्रैल 2024: अगरतला में गरिया पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- CTC में कुछ और Inhand आता है कुछ, नहीं पता चल रहा है आखिर कितनी है Salary, यहां समझे सैलरी की पहेली

इस दिन बंद रहेंगे देश के सभी बैंक

बता दें कि हर महीने के रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। अप्रैल में 7 अप्रैल (रविवार),13 अप्रैल (दूसरा शनिवार), 14 अप्रैल (रविवार), 21 अप्रैल (रविवार), 27 अप्रैल (चौथा शनिवार) और 28 अप्रैल (रविवार) को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 

बैंक बंद रहने के बाद भी ग्राहक को मिलती है ये सुविधाएं

बैंक बंद होने के बावजूद भी ग्राहकों को कई सुविधा मिलती है। कस्टमर मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कैश विड्रा करने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक आसानी से क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Gratuity Rule: क्या आपकी सैलरी से भी हर महीने कटती है ग्रेच्युटी? कब मिलती है इसकी राशि, जानें हर सवाल का जवाब

 

chat bot
आपका साथी