Atal Pension Yojana के सब्सक्राइबर्स हैं? इतनी बढ़ सकती है मासिक पेंशन

Atal Pension Yojana के तहत सब्सक्राइबर बनने के लिए अधिकतम आयुसीमा को 40 साल से बढ़ाकर 60 साल करने की सिफारिश की है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 08:53 AM (IST)
Atal Pension Yojana के सब्सक्राइबर्स हैं? इतनी बढ़ सकती है मासिक पेंशन
Atal Pension Yojana के सब्सक्राइबर्स हैं? इतनी बढ़ सकती है मासिक पेंशन

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Atal Pension Yojana की शुरुआत को अभी चार साल हुए हैं, और इतने कम समय में इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या दो करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। यह दिखाता है कि लोग अपने भविष्य और खासकर रिटायरमेंट के बाद की आय को लेकर कितने सजग हैं। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए ने इस योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन में वृद्धि की सिफारिश की है। इसके साथ ही इस स्कीम से जुड़ने की आयुसीमा को बढ़ाने की भी अनुशंसा की गई है। इस योजना को 40 वर्ष तक के लोग सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस आयुसीमा को बढ़ाकर 60 साल करने की सिफारिश पीएफआरडीए ने की है। 

पेंशन की अधिकतम सीमा बढ़ाने की सिफारिश

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष का होने के बाद सब्सक्राइबर्स को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है। हालांकि, यह राशि सब्सक्राइबर्स के अंशदान पर निर्भर करता है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएफआरडीए के होल टाइम मेंबर सुप्रतीम बंधोपाध्याय ने कहा है कि रेगुलेटर ने अटल पेंशन योजना के तहत सब्सक्राइबर बनने के लिए अधिकतम आयुसीमा को 40 साल से बढ़ाकर 60 साल करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही अधिकतम पेंशन सीमा को भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की अनुशंसा की गई है। उन्होंने कहा, ''हम एपीआई के तहत सब्सक्रिप्शन की आयुसीमा को 40 साल से बढ़ाकर 60 साल करने के लिए कह रहे हैं। इसके साथ ही पेंशन सीमा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने के लिए भी कह रहे हैं।''

NPS के तहत Income Tax में छूट को बढ़ाने का आग्रह

इसके अलावा पीएफआरडीए ने सरकार से National Pension System के तहत आयकर में मिलने वाली छूट को भी बढ़ाने का आग्रह किया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (पीएफआरडी) नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का संचालन करता है। इसके साथ ही अटल पेंशन योजना को रेगुलेट भी करती है।

chat bot
आपका साथी