चीन में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी एप्‍पल

एप्‍पल चीन की केब सर्विस दीदी चूसिन के मोबाइल एप डेवलपिंग के लिए एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Fri, 13 May 2016 03:47 PM (IST) Updated:Fri, 13 May 2016 06:32 PM (IST)
चीन में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी एप्‍पल

बीजिंग (पीटीआई)। अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने चीन की ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, दीदी चुक्सिन में एक अरब डॉलर का निवेश किया है। दीदी ने कहा कि एपल ने कंपनी में एक अरब डॉलर का निवेश किया है।

सरकारी अखबार चायना डेली की खबर के मुताबिक इस निवेश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दीदी अमेरिकी ऐप आधारित टैक्सी सेवा, उबर की प्रतिद्वंद्वी है। खबर में कहा गया कि इस निवेश के जरिए एपल, दीदी की रणनीतिक निवेशक बन गई है और यह टेन्सेंट, अलीबाबा और टन्सेंट की कतार में शामिल गई है। दीदी के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक चेंग वेई ने कहा कि एपल का निवेश हमारी चार साल पुरानी कंपनी के लिए बड़ा प्रोत्साहन हैै।

एप्पल से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी