कभी अमीर थे अनिल अंबानी, अब नहीं : वकील

हालांकि अंबानी ने ऐसी किसी गारंटी को वैधता देने से इन्कार किया है। पिछले वर्ष लंदन के हाई कोर्ट के कॉमर्शियल डिवीजन ने अनिल अंबानी के खिलाफ सर्शत फैसला सुनाया था।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 10:08 AM (IST)
कभी अमीर थे अनिल अंबानी, अब नहीं : वकील
कभी अमीर थे अनिल अंबानी, अब नहीं : वकील

लंदन, पीटीआइ। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के वकील ने ब्रिटेन की अदालत से कहा है कि अनिल अंबानी कभी अमीर थे, लेकिन अब नहीं हैं। चीन के एक अग्रणी बैंक द्वारा 68 करोड़ डॉलर (करीब 4.7 हजार करोड़ रुपये) के दावे पर सुनवाई के दौरान वकील ने अदालत को बताया कि भारत के टेलीकॉम मार्केट में उथल-पुथल के चलते अनिल अंबानी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।फरवरी, 2012 के 92.50 करोड़ डॉलर लोन पर गारंटी को लेकर इंडस्टि्रयल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने खुद, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना की ओर से अनिल अंबानी पर मुकदमा किया है।

हालांकि अंबानी ने ऐसी किसी गारंटी को वैधता देने से इन्कार किया है। पिछले वर्ष लंदन के हाई कोर्ट के कॉमर्शियल डिवीजन ने अनिल अंबानी के खिलाफ सर्शत फैसला सुनाया था। इस समय अनिल अंबानी के कानूनी सलाहकार उनकी नेटवर्थ शून्य साबित करने में लगे हुए हैं।अंबानी के वकील राबर्ट हॉव ने अदालत से कहा कि वर्ष 2012 में उनका निवेश 700 करोड़ डॉलर था। यह अब घटकर 8.9 करोड़ डॉलर रह गया है।

हॉव ने कहा कि अब अंबानी की नेटवर्थ शून्य है। हालांकि इस दौरान विपक्ष के वकील ने अंबानी को शानो-शौकत से जीने वाला व्यक्ति बताया और उन्हें अमीर साबित करने के लिए उनकी संपत्तियां गिनाई। इस दौरान अदालत को बताया गया कि अनिल अंबानी के पास 11 लक्जरी कारें, एक प्राइवेट जेट, एक याट और दक्षिण मुंबई के में एक आलीशान पेंटहाउस है।

chat bot
आपका साथी