अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर लगाया 10% शुल्क

ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले करीब 14 लाख 42 हजार करोड़ रुपये के सामानों पर 10 फीसद टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:31 AM (IST)
अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर लगाया 10% शुल्क
अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर लगाया 10% शुल्क

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले करीब 200 अरब डॉलर (करीब 14 लाख 42 हजार करोड़ रुपये) के सामानों पर 10 फीसद टैरिफ लगाने की घोषणा की है। नया शुल्क 24 सितंबर से लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह टैक्स आगे चलकर 25 फीसद हो जाएगा। इससे पहले भी ट्रंप चीन से आयात होने वाले 50 अरब डॉलर (करीब 3 लाख 62 हजार करोड़ रुपये) के सामानों पर 25 फीसद टैरिफ लागू कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक चीन ने 60 अरब डॉलर (4326.30 रुपये) का शुल्क अन्य अमेरिकी उत्पादों पर लगाया है। इसकी नई सूची भी जारी की गई है। उधर, ट्रंप ने टैरिफ लगाने के बाद कहा है कि अगर चीन अमेरिका के किसानों या उद्योगों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है तो हम तुरंत तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे। ट्रंप के मुताबिक अगर अमेरिका तीसरे चरण के तहत टैरिफ लगाता है तो करीब 267 अरब डॉलर (करीब 19 लाख 34 हजार करोड़ रुपये) के अतिरिक्त सामानों के आयात पर टैरिफ लगेगा।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका जरूरी बदलावों को लेकर स्पष्ट है। उन्होंने कहा हमने चीन को सही तरीके से व्यवहार करने के लिए कई मौके दिए लेकिन चीन का रवैये में कोई बदलाव नहीं दिखा रहा है।, हालांकि इस टैरिफ में ऐपल के प्रॉडक्ट्स को छूट है।

दूसरी तरफ चीन ने कहा है कि वह बातचीत से विवाद का हल निकाल लेगा। चीन के सिक्योरिटी रेग्युलेटर के वाइस चैयरमैन ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष साथ बैठेंगे और बातचीत से हाल निकाल लेंगे।

chat bot
आपका साथी