एयरटेल बनी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर बन गई है। सुनील मित्तल की अगुआई वाली इस कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 30.3 करोड़ है। एयरटेल भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और कई अफ्रीकी मुल्कों समेत 20 देशों में मोबाइल सेवाएं दे रही है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 08:29 PM (IST)
एयरटेल बनी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर

नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर बन गई है। सुनील मित्तल की अगुआई वाली इस कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 30.3 करोड़ है। एयरटेल भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और कई अफ्रीकी मुल्कों समेत 20 देशों में मोबाइल सेवाएं दे रही है।

व‌र्ल्ड सेलुलर इन्फॉर्मेशन सर्विस (डब्ल्यूसीआइएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कंपनी ने यह दावा किया है। चाइना मोबाइल पहले और वोडाफोन दूसरे पायदान पर है।कंपनी ताजा ग्लोबल रैंकिंग में एक पायदान ऊपर आई है।

कंपनी ने नवंबर, 1995 में भारत में दिल्ली सर्किल से काम करना शुरू किया था। दो दशक से भी कम समय में एयरटेल उभरते बाजारों के शीर्ष ब्रांडों में से एक बन गई।

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी की यात्रा में यह एक अहम पड़ाव है। इससे हमारे कारोबार मॉडल और ब्रांड की ताकत का पता चलता है। कंपनी का मोबाइल नेटवर्क 20 देशों के 1.85 अरब लोगों को कवर करता है। देश में इसकी कवरेज 87 फीसद लोगों तक है।

मोबाइल सेवा के दिग्गज

रैंकिंग, कंपनी , ग्राहक

1 , चाइना मोबाइल , 62.63

2 , वोडाफोन , 40.31

3 , भारती एयरटेल , 30.3

4 , चाइना यूनिकॉम , 29.91

5 , अमेरिका मोविल , 27.41

(सभी आंकड़े करोड़ में)

chat bot
आपका साथी