सस्ते किराये में 30 लाख टिकट बेच रही है एयरएशिया एयरलाइंस

किसी एयरलाइंस की सबसे बड़ी रियायती टिकट योजना के तहत मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 08:28 AM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 08:42 AM (IST)
सस्ते किराये में 30 लाख टिकट बेच रही है एयरएशिया एयरलाइंस

नई दिल्ली। किसी एयरलाइंस की सबसे बड़ी रियायती टिकट योजना के तहत मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है।

एयरलाइन ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। इस पेशकश के तहत एयरएशिया ने विशाखापट्टनम से क्वालालम्पुर के लिए 3,399 रुपये किराए की पेशकश की है। वहीं कोच्चि-क्वालालंपुर के लिए 3,699 रुपये के किराये की पेशकश की है।

सात दिन की बिग सेल पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग आज शुरू हो गई। इस पेशकश के तहत 1 सितंबर से अगले साल 31 मई के बीच यात्रा की जा सकेगी। इसके तहत सबसे उंचा किराया कोलकाता और बेंगलुर से क्वालालंपुर के लिए यात्रा का होगा। इन दोनों मार्गों के लिए टिकट दर 6,999 रुपये होगी। त्रिची और हैदराबाद से यात्रा के लिए टिकट दर 4,699 रुपये होगी।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी