AirAsia India अप्रैल महीने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में करेगा 20 फीसद तक की कटौती, इन्हें मिलेगी छूट

AirAsia India अपने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसद तक कटौती की है। सीनियर मैनेजमेंट की सैलरी में 20 फीसद की कटौती है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 03:34 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 07:23 AM (IST)
AirAsia India अप्रैल महीने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में करेगा 20 फीसद तक की कटौती, इन्हें मिलेगी छूट
AirAsia India अप्रैल महीने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में करेगा 20 फीसद तक की कटौती, इन्हें मिलेगी छूट

नई दिल्ली, पीटीआइ। एयर एशिया इंडिया ने अपने स्टॉफ की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसद तक कटौती करने की घोषणा की है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लागू लॉकडाउन के कारण सभी कारोबारी सेवाओं के बाधित रहने के चलते एयरलाइन ने अपनी वित्तीय स्थिति को बनाए रखने की दिशा में यह फैसला लिया है। एक सूत्र द्वारा यह जानकारी दी गई है। हालांकि, पचार हजार रुपये या इससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को एयरलाइन द्वारा वेतन कटौती से राहत दी गई है।

बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस बजट एयरलाइन से पहले भी कई घरेलू एयरलाइन्स जैसे- इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तार इस तरह का कदम उठा चुकी हैं। इन एयरलाइन्स ने भी कोरोना वायरस के कारण उड़ानें बाधित रहने के चलते अपने फिक्स्ड कॉस्ट में कटौती के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला लिया है।

न्यूज एजेंसी को सूत्र ने बताया, 'एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसद तक कटौती की है। सीनियर मैनेजमेंट की सैलरी में 20 फीसद की कटौती है। इसके बाद पद में वरिष्ठता के आधार पर क्रमश: 17 फीसद 13 फीसद और 7 फीसद सैलरी कटेगी।'

सूत्र ने बताया कि इस वेतन कटौती से कुछ लोगों को बाहर रखा गया है। इनमें 50,000 रुपये या इससे कम सैलरी पाने वाले कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि, संपर्क करने पर एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से ही संपूर्ण लॉकडाउन लागू है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी होता है। इसके लिए पहले 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे तीन मई तक बढ़ा दिया। हालांकि 20 अप्रैल यानी सोमवार से कुछ जगहों पर लॉकडाउन में थोड़ी रियायतें दी गई हैं।  

chat bot
आपका साथी