विमान ईंधन 5.8 फीसद हुआ सस्ता, विमानन कंपनियों को मिलेगी राहत

सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक Air fuel (एटीएफ) की कीमत 5.8 फीसद घटा दी गई है। विमानन कंपनियों को मिलेगी राहत

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 09:25 AM (IST)
विमान ईंधन 5.8 फीसद हुआ सस्ता, विमानन कंपनियों को मिलेगी राहत
विमान ईंधन 5.8 फीसद हुआ सस्ता, विमानन कंपनियों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 5.8 फीसद घटा दी गई है। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 3,806.44 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 61,200.36 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। मुंबई में यह कीमत 61,199.79 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। विमान ईंधन की कीमत घटने से विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी।

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी सोमवार को घटा दी गई। तेल मार्केटिंग कंपनियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सब्सिडी पर मिलने वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 3.02 रुपये घटाकर 494.35 रुपये कर दी गई। मुंबई में यह कीमत घटकर 492.04 रुपये हो गई, जो रविवार तक 495.09 रुपये थी। गैस कीमत में लगातार चार माह बढ़ोतरी किए जाने के बाद यह कटौती हुई है।

इस दौरान कुल मिलाकर कीमत में प्रति सिलेंडर 3.84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत भी घटी है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 100.5 रुपये घटकर अब 637 रुपये हो गई। सब्सिडी वाले 12 सिलेंडरों की खपत के बाद ग्राहक को इसी दर पर गैस की आपूर्ति होती है।

केरोसिल ऑयल में प्रति लीटर 25 पैसे की मासिक बढ़ोतरी लगातार 24वें महीने जारी रही। दिल्ली को केरोसिन मुक्त शहर घोषित किया जा चुका है। मुंबई में अब केरोसिल ऑयल का भाव बढ़कर 32.18 रुपये प्रति लीटर हो गया। 25 पैसे मासिक बढ़ोतरी की व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक राशन कार्ड के आधार पर जनवितरण प्रणाली के जरिये बिकने वाले केरोसिल ऑयल की कीमत दोगुनी से अधिक बढ़ गई है। मासिक वृद्धि की व्यवस्था लागू होने से पहले इसकी कीमत मुंबई में 15.02 रुपये प्रति लीटर थी। वर्तमान रफ्तार से देखा जाए, तो अगले दो साल में केरोसिल ऑयल सब्सिडी से मुक्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी