Aditya Birla Idea Payments Bank अब बैंकिेग कंपनी नहीं, समाप्त हुआ दर्जा: RBI

Aditya Birla Idea Payments Bank को अप्रैल 2017 में रिजर्व बैंक से बैंकिेग कंपनी के तौर पर काम करने का लाइसेंस मिला था।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 10:42 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 11:49 AM (IST)
Aditya Birla Idea Payments Bank अब बैंकिेग कंपनी नहीं, समाप्त हुआ दर्जा: RBI
Aditya Birla Idea Payments Bank अब बैंकिेग कंपनी नहीं, समाप्त हुआ दर्जा: RBI

नई दिल्ली, पीटीआइ। Aditya Birla Idea Payments Bank का बैकिंग नियमन अधिनियम के तहत बैंकिंग कंपनी का दर्जा समाप्त हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में रिजर्व बैंक ने कहा था कि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक के स्वैच्छिक तौर पर कारोबार समाप्त करने के आवेदन के बाद यह परिसमापन की दिशा में बढ़ेगा। 

केंद्रीय बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा, 'बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 के तहत आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक अब बैंकिेग कंपनी के रूप में समाप्त हो गयी है। यह व्यवस्था 28 जुलाई 2020 से प्रभाव में आ गयी है।' 

यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले- निवेश के लिहाज से भारत सबसे बेहतर देश, आर्थिक क्षेत्र में किए गए हैं दूरगामी सुधार

पिछले साल जुलाई में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक का परिचालन बंद करने की सूचना दी थी। इसकी वजह कंपनी के कारोबार का अनिश्चित परिस्थितियों का शिकार होना बतायी गयी जिसने उसके आर्थिक मॉडल को अव्यवहारिक बना दिया। 

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक को अप्रैल 2017 में रिजर्व बैंक से बैंकिेग कंपनी के तौर पर काम करने का लाइसेंस मिला था। इसने 22 फरवरी 2018 को अपना परिचालन शुरू किया था। आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 51 फीसद और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की 49 फीसद हिस्सेदारी थी।

chat bot
आपका साथी