ADB ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में 7 फीसद रहेगी वृद्धि दर

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने गुरुवार को राजकोषीय कमी की चिंताओं को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 7 फीसद कर दिया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 11:21 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 12:28 PM (IST)
ADB ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में 7 फीसद रहेगी वृद्धि दर
ADB ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में 7 फीसद रहेगी वृद्धि दर
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने गुरुवार को राजकोषीय कमी की चिंताओं को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 7 फीसद कर दिया है। एशियाई विकास बैंक ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की ग्रोथ रेट 7 फीसद रहने की संभावना है। साथ ही यह वित्त वर्ष 2020-21 में 7.2 फीसद रह सकती है। यह अनुमान अप्रैल महीने में लगाए गए अनुमान से कम है।’

दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए एडीपी ने कहा कि यहां 2019 में ग्रोथ रेट 6.6 फीसद और 2020 में ग्रोथ रेट 6.7 फीसद रहने का अनुमान है।

इस साल अप्रैल में, मनीला स्थित मल्टी-लेटरल फंडिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया था। इससे पहले एजेंसी ने ग्रोथ रेट का अनुमान 7.6 फीसदी बताया था, लेकिन वैश्विक मांग में कमी और घरेलू मोर्चे पर राजस्व में कमी के चलते इस अनुमान को कम किया गया था।

chat bot
आपका साथी