Adani Group के शेयरों की तेजी पर ब्रेक; तीन में लगा लोअर सर्किट

पिछले हफ्ते एनएसई और बीएसई ने घोषणा की कि अदाणी समूह के दो शेयर अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी सोमवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे के पहले चरण में चले जाएंगे। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 1.96 प्रतिशत गिरकर 666.75 रुपये पर बंद हुए।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2023 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2023 07:29 PM (IST)
Adani Group के शेयरों की तेजी पर ब्रेक; तीन में लगा लोअर सर्किट
Adani Group shares price today, lower circuit in three stocks

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ सोमवार को बिकवाली के बीच घाटे में बंद हुईं। अदाणी के कुछ शेयरों ने आज अपने लोअर सर्किट को हिट किया। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड बीएसई पर 3.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,805.10 रुपये पर बंद हुआ। निफ्टी शेयरों में स्टॉक  दूसरा टॉप लूजर था, जिसमें 3.44 प्रतिशत की गिरावट आई।

अदाणी टोटल गैस 4.99 प्रतिशत गिरकर 853.10 रुपये पर बंद हुआ, अदाणी पावर 4.83 प्रतिशत गिरकर 190.30 रुपये पर बंद हुआ और अदाणी ट्रांसमिशन 1.49 प्रतिशत गिरकर 1,009.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। तीन शेयरों ने अपने निचले प्राइस बैंड को हिट किया। हालांकि, बाद में इनमें बढ़त देखी गई।

दो कारोबारी सत्र की तेजी पर ब्रेक

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 3.37 प्रतिशत गिरकर 365.50 रुपये पर बंद हुए। अदाणी विल्मर 3.16 प्रतिशत गिरकर 413.85 रुपये पर बंद हुआ, एनडीटीवी 3.11 प्रतिशत गिरकर 199.30 रुपये पर बंद हुआ और एसीसी 1.84 प्रतिशत गिरकर बीएसई पर 1,697.05 रुपये पर बंद हुआ।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर 1.96 प्रतिशत गिरकर 666.75 रुपये पर बंद हुए।

अदाणी ग्रीन एनर्जी चढ़ा

अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.91 प्रतिशत चढ़कर 848.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गया। बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क 360.95 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 57,628.95 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 111.65 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 16,988.40 पर बंद हुआ। शुक्रवार को अदाणी समूह की सात कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुई थीं।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गिरने लगे शेयर

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह के कई शेयरों में जमकर बिकवाली हुई, लेकिन बाद में शेयरों ने अपनी जमीन वापस पा ली। बाजार के सुस्त रुझान के बीच, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में समूह के शेयरों में गिरावट आई है। रिपोर्ट में इसके खिलाफ धोखाधड़ी और शेयरों की कीमत में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए गए थे।

 

chat bot
आपका साथी