जल्द पूरा करना चाहते हैं होम लोन की EMI, आजमाएं ये चार तरीके

कोशिश करें कि अपनी ईएमआई की तारीख अपनी सैलरी की तारीख के नजदीक रखें, इससे आप ईएमआई भुगतान को लेकर कभी नहीं चूकेंगे

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:42 PM (IST)
जल्द पूरा करना चाहते हैं होम लोन की EMI, आजमाएं ये चार तरीके
जल्द पूरा करना चाहते हैं होम लोन की EMI, आजमाएं ये चार तरीके

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। किसी लोन के बिना घर खरीदना मुश्किल काम माना जाता है। जब तक लोन चुकाया नहीं जाता यह एक सिरदर्द ही बना रहता है, खासकर तब जब आप कुछ ईएमआई भरने से चूक जाते हैं। यदि आप किसी ईएमआई को भरने से चूक जाते हैं तो लोन का बोझ और बढ़ जाता है। फिर बैंक इसपर आपसे जुर्माना वसूलते हैं। हम इस खबर में आपको चार ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आपकी ईएमआई का बोझ जल्द ही कम हो जाएगा।

वेतन की तारीख: कोशिश करें कि अपनी ईएमआई की तारीख अपनी सैलरी की तारीख के नजदीक रखें, इससे आप ईएमआई भुगतान को लेकर कभी नहीं चूकेंगे। ईएमआई और एसआईपी के पेमेंट के बाद बचे धन के साथ अपने खर्च की योजना बनाएं। चाहें तो यह भी सुनिश्चित कर लें कि बकाया भुगतान के लिए आपके होम लोन पर कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लगाया गया है।

नियमित भुगतान करें: नियमित पार्ट पेमेंट से आप अपने होम लोन को तेजी से भर सकते हैं। आप होम लोन भरने के लिए एनुअल बोनस, बीमा पॉलिसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिफाइनेंसिंग होम लोन: यदि कोई अन्य ऋणदाता आपके वर्तमान ऋणदाता की तुलना में बेहतर रेट पर लोन दे रहा है और आपको लगता है कि आपके लोन को किसी अन्य ऋणदाता के पास बदलकर कुल ब्याज के बोझ को कम किया जा सकता है तो ऐसा करना फायदेमंद होगा। हालांकि इसके लिए वित्त विशेषज्ञों की सलाह लेना भी अच्छा रहेगा।

ईएमआई से ज्यादा करें भुगतान: अगर आप हर महीने अपने होम लोन की ईएमआई के अलावा और ज्यादा भुगतान कर सकते हैं तो इससे आप अपने होम लोन की राशि को जल्द चुका सकते हैं। इससे एक उदाहरण के तौर पर समझिए। यदि आप हर महीने 2,500 रुपये अतिरिक्त भुगतान करते हैं, तो मूल कार्यकाल से चार साल पहले आपके होम लोन का भुगतान 16 वर्षों में पूरा हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी