महावीरी अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

बेतिया। नागपंचमी के अवसर पर सोमवार को नगर के विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 09:18 PM (IST)
महावीरी अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब
महावीरी अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

बेतिया। नागपंचमी के अवसर पर सोमवार को नगर के विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ जुलूस निकाला गया। लगभग हर मोहल्ले से उत्साहित युवकों ने अखाड़ा जुलूस निकाला। इस दौरान युवकों ने पारंपरागत अस्त्रों की शानदार कलाबाजी दिखाई। कुछ कलाबजों ने अपने उम्दा कलाबाजी से लोगों का मन मोह लिया। इन नजारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए। अखाड़ा समिति नगर भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक राज देवड़ी परिसर में पहुंचे। वहीं विहिप, बजरंग दल ने पारम्परिक शस्त्र के साथ जुलूस निकाला और अस्त्रों का शानदार कलाबाजी का प्रदर्शन कर खुब वाहवाही लूटी। मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक राज देवड़ी परिसर में हुआ। जहां शानदार करतब करने वाले युवकों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। पर्व को लेकर देहाती क्षेत्रों में भी लोगों का उत्साह देखते ही बना। युवकों ने अस्त्र-शस्त्रों की विधिवत पूजा-पाठ की और फिर अखाड़े में शामिल हुए। उम्दा प्रदर्शन को लेकर युवकों के बीच होड़ मची रही। अखाड़े में देश भक्ति का खूब नजारा दिखा। बजरंगबली की जय के साथ भारत माता का खूब जयकारे लगाए गए।

इनसेट

घर-घर में हुई नागदेवता की पूजा

बेतिया : नागपंचमी के अवसर पर शहर से लेकर गांवों तक नागदेवता की विशेष पूजा हुई। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर नागदेवता को लावा, दुध चढ़ाया। इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने अपने घरों की दिवारों पर गोबर से नागदेवता की आकृति बनाई और विशेष कृपा प्रदान करने की प्रार्थना की। मंदिरों में भी पूजा-को लेकर खूब चहल-पहल रही। श्रद्धालु अहले सुबह उठकर सबसे पहले घर की देवता की पूजा की। फिर शिवालय पहुंच कर भगवान शिव के गले में शोभामान नाग देवता को दूध चढ़ाया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी