किसानों की उन्नति से ही देश का होगा समुचित विकास

मैनाटांड़/इनरवा, किसानों के उन्नति से ही देश का समुचित विकास होगा। किसान जब हमारे आर्थिक रूप से सु²ढ़ होंगे तो निश्चित ही देश हमारा आगे बढ़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:55 PM (IST)
किसानों की उन्नति से ही देश का होगा समुचित विकास
किसानों की उन्नति से ही देश का होगा समुचित विकास

बेतिया। मैनाटांड़/इनरवा, किसानों के उन्नति से ही देश का समुचित विकास होगा। किसान जब हमारे आर्थिक रूप से सु²ढ़ होंगे तो निश्चित ही देश हमारा आगे बढ़ेगा। ये बातें बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किसान क्रेडिट कैंप का उद्घाटन करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए सूबे की सरकार की योजनाओं को चला रही है। उन योजनाओं में एक केसीसी का लोन भी है। जिसका आप सभी लाभ उठाकर अपनी खेती को वैज्ञानिक तरीके से कर सकते हैं। जिससे कि आप की पैदावार भी दोगुनी होगी और जब पैदावार दोगुनी होगी हमारे किसान भाई आगे बढ़ेंगे।आप सभी किसान किसान क्रेडिट लोन का फॉर्म भर बैंक में जमा करें और लोन लेकर समय पर चुकता भी करें। मौके पर एसबीआई और ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने किसानों को केसीसी लोन के बारे में समुचित जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीएओ दिनेश कुमार राय ने किया। किसान क्रेडिट कैंप में कृषि समन्वयक सत्येंद्र ¨सह, सत्यानंद जितेंद्र कुमार पांडेय, प्रेम प्रसाद, प्रदीप कुमार, कृषि सलाहकार विजय गुप्ता, मैनुद्दीन अंसारी, अब्दुल हमीद, संजय कुमार सहित किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी