बाढ़ संघर्षात्मक कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का अल्टीमेटम

बाढ़ एक्सपर्ट के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने पिपरा-पिपरासी तटबंध पर 0 से 23.40 किमी के बीच कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का जायजा बुधवार को लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 12:25 AM (IST)
बाढ़ संघर्षात्मक कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का अल्टीमेटम
बाढ़ संघर्षात्मक कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का अल्टीमेटम

बगहा । बाढ़ एक्सपर्ट के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने पिपरा-पिपरासी तटबंध पर 0 से 23.40 किमी के बीच कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का जायजा बुधवार को लिया। एक्सपर्ट अब्दुल हमीद ने बताया कि आगामी बाढ़ से पूर्व पीपी तटबंध पर कराए जा रहे एंटीरोजन कार्यो का निरीक्षण गहनता पूर्वक किया जा रहा है । बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या दो के अधीनस्थ 1.2 किमी पर दो सौ मीटर तथा 1.7 किमी पर पुस्ता निर्माण का कार्य करीब पूर्ण हो चुका है। इसका लेवल लेने का निर्देश दिया गया है। जिओ बैग पिचिग करने का निर्देश मौके पर मौजूद अभियंताओं को दिया गया है। 1. 7 किमी पर हो रहे भंडार गृह के निर्माण की प्रगति संतोषप्रद है। छत की ढलाई 2 दिनों के भीतर करा ली जाएगी। 8.50 किमी पर हो रहा पोस्ता निर्माण मे तेजी लाने का निर्देश दिया । 7 किमी सुगौली पर ठोकर मे मिट्टी भराई का कार्य समाप्ति के कगार पर है। उस पर जेसीबी से कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी कार्यो को 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करने की हिदायत दी गई है। 15 मई तक सभी कार्य समाप्त करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार केसरी, कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता हरेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद पासवान, जे संतोष चक्रवर्ती, निखिलानंद पांडेय, जितेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, विगन चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी