कूड़ा डंपिग के लिए ढाई एकड़ भूमि चिन्हित

रामनगर। नगर क्षेत्र से निकलने वाले कूड़ा के निस्तारण की व्यवस्था अभी तक नगर में नहीं थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 12:36 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 12:36 AM (IST)
कूड़ा डंपिग के लिए ढाई 
एकड़ भूमि चिन्हित
कूड़ा डंपिग के लिए ढाई एकड़ भूमि चिन्हित

रामनगर। नगर क्षेत्र से निकलने वाले कूड़ा के निस्तारण की व्यवस्था अभी तक नगर में नहीं थी। जिसके कारण कूड़ा को मुख्य सड़कों के किनारे ही डाल दिया जाता था। वहीं किसी किसान के खेत में भी नपं के कर्मियों भी फेंक देते थे। जिससे किसानों के साथ कहासुनी हो जाती थी। पर, इस समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए नगर पंचायत व अंचल के प्रयास से भूमि का चयन किया गया है। जिसका निरीक्षण भी कर लिया गया है।

बीते दिनों बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) के कार्यपालक अभियंता श्याम सुंदर चौधरी, ईओ जितेन्द्र सिन्हा, नगर पंचायत के कनीय अभियंता जितेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, अमीन विध्याचल प्रसाद, कर्मी कृष्णा सिंह नेपाली आदि ने इसका निरीक्षण कर इसको अंतिम रूप दे दिया है। अब जल्द ही इस स्थल पर कूड़ा निस्तारण किया जाएगा।

---------------------------

नगर से पांच किलोमीटर दूर ढाई एकड़ है भूमि

------------------------------

भूमि नगर से करीब पांच किलोमीटर दूर तौलाहा पंचायत के मुड़िला गांव में चयनित की गई है। जो अंचल कार्यालय के तरफ से मुहैया कराई गई है। जिसका रकबा करीब ढाई एकड़ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अगर अधिक भूमि की आवश्यकता होती है तो, यहां और भी सरकारी भूमि उपलब्ध है।

------------------------------

लोगों को मिलेगी राहत

-----------------------------

नगर क्षेत्र के मुख्य सड़कों के किनारे कूड़ा गिराने से इससे कई तरह के संक्रमण का खतरा बना रहता था। वहीं राहगीरों को सड़ांध वाले बदबू से रूबरू होना पड़ता था। जिससे आम लोगों को इन स्थलों से आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ थी। अब इससे नगर के लोगों को मुक्ति मिलेगी।

---------------------------

बयान : स्थल का निरीक्षण भी कर लिया गया है। इसकी पैमाइश कराकर नक्शा बनवाया जा रहा है। जल्द ही इसकी चहारदीवारी कराकर इसपर कूड़ा रखने का कार्य किया जाएगा।

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, ईओ

chat bot
आपका साथी