रूपवलिया गांव में टूटे पुल पर धंसा ट्रक धंसा

गौनाहा, गौनाहा से मटियरिया जाने वाली सड़क पर रूपवलिया चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर ट्रक के पुल पर चढ़ते ही ह्यूम पाइप से बना पुल ध्वस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:51 PM (IST)
रूपवलिया गांव में टूटे पुल पर धंसा ट्रक धंसा
रूपवलिया गांव में टूटे पुल पर धंसा ट्रक धंसा

बेतिया। गौनाहा, गौनाहा से मटियरिया जाने वाली सड़क पर रूपवलिया चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर ट्रक के पुल पर चढ़ते ही ह्यूम पाइप से बना पुल ध्वस्त हो गया। इससे मेहनौल, लक्षनौता, मटियरिया, सेमरी-डुमरी सहित दर्जनों गांवों का संपर्क टूट हो गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से बाइक सवार जान हथेली पर रख कर पुलिया के बगल से बाइक पार कर रहे हैं। कई बाइक सवार बाइक सहित पुल के नीचे भी बाइक सहित गिर चुके हैं । रूपवलिया पंचायत के मुखिया दिलीप दिसवा का कहना है कि बाढ़ के समय से ही पुल ध्वस्त है किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से ह्यूम पाइप डालकर छोटी गाड़ियों के चलने लायक बनाया गया था । ट्रक का पिछला चक्का पुल के बीच में चला गया । किसी तरह ड्राइवर और खलासी की जान बची। ड्राइवर ने बताया कि जहानाबाद से सोन सेंड लदा ट्रक चढ़ने के कुछ देर बाद ही पुल ध्वस्त हो गया था । ट्रक पर करीब एक हजार सेफ्टी वजन है। परंतु, बालू की मात्रा अधिक थी। जिस कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि जिसके बाद से आम आदमी के मुख्य सड़क पर आने के लिए जान जोखिम पर डाल कर आना जाना पड़ रहा है। चार पहिया वाहनों का तो आवागमन पूरी तरह ठप है। गौनाहा व्यापारी विकास कुमार सोनी ने बताया कि बाढ़ के बाद से ही पुल टूटा हुआ है। इसके कारण गांव में आवागमन के साथ-साथ व्यापार भी ठप पड़ गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि आज तक पुलिया के बारे में किसी भी अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया।

chat bot
आपका साथी