लूट के तीन माह बाद भी पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं

बगहा। पुलिस जिले के बगहा व चौतरवा थाना क्षेत्र से ग्राहक सेवा केन्द्र के रुपये लूटने वाले अपराधियों को पुलिस पहचान तक नहीं कर पायी है जबकि घटना घटे तीन माह से अधिक दिन बीत गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:14 PM (IST)
लूट के तीन माह बाद भी पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं
लूट के तीन माह बाद भी पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं

बगहा। पुलिस जिले के बगहा व चौतरवा थाना क्षेत्र से ग्राहक सेवा केन्द्र के रुपये लूटने वाले अपराधियों को पुलिस पहचान तक नहीं कर पायी है जबकि घटना घटे तीन माह से अधिक दिन बीत गया। लूट की तीन घटनाओं के बाद बगहा पुलिस की अपराधियों की गिरफ्तारी कौन कहे उनकी पहचान भी नहीं कर पायी है। जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर लूट की दो घटना घटित हुई थी। पहली घटना बीस नवम्बर को उस समय घटी जब नदवा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक व बथवरिया थाने के जैनीटोला गांव निवासी निलंबर ¨सह तीन लाख पैतीस हजार रुपये लेकर अपने ग्राहक सेवा केन्द्र नदवा जा रहे थे तो बाबा पुल के पास अज्ञात चार अपराधियों ने बाइक को ओवर टेक कर रुपये लूटने का प्रयास किया तो अपराधियों ने तमंचे का भय दिखाया और रुपये लेकर चंपत हो गए। इस घटना की जांच अभी चौतरवा थाने की पुलिस कर ही रही थी कि दस दिसंबर को बथवरिया थाने के पिपरा भठहिया गांव निवासी व जैनीटोला ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विनोद ¨सह से चौतरवा थाने के हरहा पुल के पास अज्ञात चार अपराधियों ने तमंचा का भय दिखा कर दो लाख 54 हजार रुपये लूट लिया। उक्त रुपये ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक लौरिया एसबीआई की शाखा से लेकर आ रहे थे। इन दोनों लूट की घटना सामने के बाद चौतरवा थाने की पुलिस ने जल्द ही दोनों घटनाओं का उदभेदन का दवा किया था लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक कोई ठोस प्रमाण पर नहीं पहुंच पायी है। दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक घटना आई थी उस घटना में नगर थाने की पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पायी है। इन तीन लूट की घटना के बाद भी बगहा पुलिस हवा में तीर मार रही है।

chat bot
आपका साथी