लकड़ी के साथ तीन वन तस्कर गिरफ्तार

टाइगर रिजर्व के चिउटाहां वन क्षेत्र के कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल के अंदर छापेमारी कर 33 अदद चिरान लकड़ी के साथ तीन वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटनास्थल से दस साइकिलें भी बरामद की गईं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 01:36 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:15 AM (IST)
लकड़ी के साथ तीन वन तस्कर गिरफ्तार
लकड़ी के साथ तीन वन तस्कर गिरफ्तार

बगहा । टाइगर रिजर्व के चिउटाहां वन क्षेत्र के कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल के अंदर छापेमारी कर 33 अदद चिरान लकड़ी के साथ तीन वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटनास्थल से दस साइकिलें भी बरामद की गईं। वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिउटाहा के जंगल में कुछ वन तस्कर प्रवेश कर लकड़ी का चिरान कर उसे साइकिल से ले जाने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया था। टीम ने वन कक्ष संख्या 53 में छापेमारी की उसी दौरान प्रेम यादव, प्रवेश यादव व ईश्वर साह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि टीम को देख अन्य तस्कर साइकिल छोड़ जंगल का लाभ लेकर भाग निकले। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि मौके से फरार हुए दारा यादव, उमेश यादव, प्रवेश यादव, संतोष यादव, रामसेवक यादव, अमरनाथ उरांव आदि हैं। सभी लोग बेतिया के डुमरी थाने के तरकुलहवा गांव निवासी हैं। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों को जेल भेजा रहा है। जबकि फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी की जा रही है। अगर समय से उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी