टीएचआर वितरण में गड़बड़ी, 16 सेविकाओं से जवाब-तलब

बगहा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। यह जानकारी अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:34 PM (IST)
टीएचआर वितरण में गड़बड़ी, 16 सेविकाओं से जवाब-तलब
टीएचआर वितरण में गड़बड़ी, 16 सेविकाओं से जवाब-तलब

बगहा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। यह जानकारी अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में दी है। बगहा दो प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण की जांच के लिए गुरुवार को एसडीएम ने चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की थी। इस टीम में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार, भितहां एमओ राजीव रंजन, बगहा दो एमओ मंजीत महेश्वरी और निर्वाची पदाधिकारी अशरफ अफरोज को शामिल किया गया था। इन अधिकारियों ने नगर परिषद, पैकवलिया मर्यादपुर, चमवलिया और नरवल बरवल पंचायत के कुल 16 केंद्रों पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान लाभुकों ने कम मात्रा में अनाज देने की शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में अधिकारियों ने सभी सेविकाओं समेत संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षकों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की है। एसडीएम घनश्याम मीना ने बताया कि जिन केंद्रों पर जांच हुई है वहां की सेविकाओं और पर्यवेक्षकों से जवाब-तलब किया गया है। कम मात्रा में अनाज देने के साथ इन केंद्रों पर बच्चों की कम उपस्थिति की भी शिकायत है। विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी