रेलवे के अंडरपास के कार्य में अब नहीं होगी कोई परेशानी

बेतिया। रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट अंशुमान दत्त त्रिपाठी मंगलवार को नरकटियागंज पहुंचे और आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:10 AM (IST)
रेलवे के अंडरपास के कार्य में अब नहीं होगी कोई परेशानी
रेलवे के अंडरपास के कार्य में अब नहीं होगी कोई परेशानी

बेतिया। रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट अंशुमान दत्त त्रिपाठी मंगलवार को नरकटियागंज पहुंचे और आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि भैरोगंज और बगहा स्टेशन के बीच में 47 नंबर गेट के पास अंडर पासिग रास्ता बनाई जा रही है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। वहां के लोगों से संपर्क किया गया है और उनको समझाया बुझाया गया है। ताकि रेल के कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने पूरी सतर्कता के साथ मार्ग रक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्ट के सभी जवान इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जंक्शन का भ्रमण करेंगे। ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। सभी को नरकटियागंज से बगहा और बेतिया तक निर्धारित समय के अनुसार स्टेशनों पर गश्त करने का निर्देश दिया। अगर असामाजिक तत्व कुछ गड़बड़ी कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। नरकटियागंज पोस्ट से पांच लोग को पुरस्कृत भी किया जाएंगे। ई टिकट के मामले में कोई गिरफ्तारी और तस्करी मामले में बच्चों को मुक्त कराने, कारोबारी को गिरफ्तारी जैसे अच्छे कार्यों में शामिल अधिकारी और जवान पुरस्कृत होंगे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह का निरीक्षण होता है ताकि हमारे अफसर सजग रहे। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके तिवारी, संतोष कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, राजकिशोर महतो, गनी यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी