शिक्षक सम्मान समारोह पटना में सम्मानित हुई शिक्षिका मेरी आडलीन

बिहार के छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका मेरी आडलीन को शिक्षा सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 12:20 AM (IST)
शिक्षक सम्मान समारोह पटना में सम्मानित हुई शिक्षिका मेरी आडलीन
शिक्षक सम्मान समारोह पटना में सम्मानित हुई शिक्षिका मेरी आडलीन

बेतिया । बिहार के छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका मेरी आडलीन को शिक्षा सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। उन्हें द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स के बैनर तले संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ एडुकेशन पटना के ऑडिटोरियम में दिया गया। अपर सचिव के विशेष पदाधिकारी -सह- निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण, पटना बिहार के डॉ. विनोदानंद झा, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.सी. सिन्हा, कुलपति, डॉ. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से यह सम्मान दिया। मेरी आडलीन ने बताया कि वह द बिहार टीचर्स- हिस्ट्री मेकर्स ग्रुप के शिक्षकगण कोविड वैश्विक महामारी के पूर्व से मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा एप के माध्यम से पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रही हैं। साथ ही शिक्षा से जुड़े बीस अलग-अलग ब्लॉग में शिक्षकगण कार्य कर बच्चों की प्रतिभा को निखार रहे है। द बिहार टीचर्स- हिस्ट्री मेकर्स मंच से राज्य के लगभग अड़तीस जिले के शिक्षक- शिक्षिका ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर बच्चों को लाभान्वित कर रहे हैं। साथ ही इस इस ग्रुप में एनसीईआरटी, एससीईआरटी, यूनिसेफ, बिहार शिक्षा परियोजना, पटना, बिहार के अधिकारियों, शिक्षाविदो द्वारा समय समय पर बेबीनार, कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों का मार्गदर्शन मिलता है। अलग -अलग जिले से चयनित 110 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पश्चिम चंपारण जिले से मेरी आडलीन सहित शिक्षक असलम चिश्ती, कुमारी सीमा,शमीम आरा, मनीष कुमार नवीन, परमेन्द्र कुमार, उषा कुमारी, जया कुमारी को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी