नल जल योजना तीन दिन मे पूर्ण करने का मिला टास्क

बेतिया। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में महत्वपूर्ण जल नल व गली नाली योजना को लेकर गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 12:22 AM (IST)
नल जल योजना तीन दिन मे पूर्ण करने का मिला टास्क
नल जल योजना तीन दिन मे पूर्ण करने का मिला टास्क

बेतिया। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में महत्वपूर्ण जल नल व गली नाली योजना को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मीरा शर्मा ने की। बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व लेखापालों ने भाग लिया। बैठक में जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि अधूरे कार्यों को तीन दिनों के अंदर पूर्ण कर लेना है। जल नल योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने की तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई है। बताया कि प्रखंड में सात निश्चय के तहत 187 योजनाएं है, जिसमें 150 योजनाएं पूर्ण हो गई है, महज 37 योजनाएं अंधूरे है। जिसे हरहाल में पूरा करने है। अपूर्ण योजनाओं में मापी कराने के पश्चात अभिलेखों का संधारण भी शीघ्र कर लें। जहां अनुरक्षक की बहाली हो गई है।,वहां उपभोक्ताओं से तीस रुपये प्रतिमाह शुल्क की वसूली आरंभ कर दें। वहीं जहां अनुरक्षक की बहाली नही हुई है, वहां बहाली तुरंत करें तथा प्रत्येक बोरिग पर बिजली का कनेक्शन लेना सुनिश्चित करें, पंद्रहवी वित्त आयोग में गाइडलाइन के आलोक में टाइड व ऑनटाइड शुरू करें। मौके पर बीपीआरओ शिवाधर पांडेय, सांख्यिकी पर्यवेक्षक शिवकुमार प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव, रामविनय गुप्ता, शीला देवी, गौरीशंकर पासवान, प्रवेश महतो, उमाशंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अतीउर्रहमान, पंचायत सचिव मनमोहन पांडेय, प्रखंड समन्वयक अवनीश कुमार राय, आशुतोष कुमार सिंह, राजकुमार मजूमदार, अभीशेष सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी