जलजमाव वाले खेतों में भी गन्ना का होगा बेहतर उत्पादन

बगहा। नार्थ इंडियन सुगर केन एंड सुगर टेक्नालॉजी एसोसिएशन के तत्वावधान में हरिगनर चीनी मिल के सभागार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:25 PM (IST)
जलजमाव वाले खेतों में भी गन्ना का होगा बेहतर उत्पादन
जलजमाव वाले खेतों में भी गन्ना का होगा बेहतर उत्पादन

बगहा। नार्थ इंडियन सुगर केन एंड सुगर टेक्नालॉजी एसोसिएशन के तत्वावधान में हरिगनर चीनी मिल के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय सम्मान सह सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि एसबीई कोयंबटूर के निदेशक एवं 0238 गन्ना प्रभेद के जनक डॉ. बक्शी राम ने की। उन्होंने गन्ना से संबंधित इस क्षेत्र के उत्पादन उसके तौर तरीकों के साथ ही उचित देखभाल पर प्रकाश डाला। साथ ही उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स भी बताए। इस दौरान हरिनगर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शंकर लाल वाहेती ने सरकार के तरफ से गन्ना के उत्पादन के लिए मिलने वाली सब्सिडी के साथ ही अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। ब्रह्मकुमारी के अविता बहन ने कृषि एवं संस्कृति को एक साथ लेकर चलने की बात कहते हुए दोनों को पूरक बताया। साथ ही कहा कि किसानों को उनके मेहनत का वाजिब दाम मिलना चाहिए। इस दौरान निदेशक मगध सुगर एवं एनर्जी नरकटियागंज के चंद्रमोहन, पुसा एसआरआई के निदेशक एसएस पांडे, निदेशक यूपी कौंसिल एंड रिसर्च सेंटर शाहजहांपुर के डॉ. जे ¨सह, निस्टा के अध्यक्ष डॉ. राममूर्ति ¨सह आदि ने भी अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में निस्टा के तरफ से मिट्टी से संबंधित जानकारी, गन्ना उत्पादन के अत्याधुनिक तरीके के साथ ही जलजमाव वाले खेतों में गन्ने की खेती किस प्रकार करे से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसका संचालन निस्टा के डॉ. सुचिता ¨सह एवं डॉ. राजेश ने किया। मौके पर गन्ना प्रबंधक जयंती लाल जैन, फार्म प्रबंधक मनन ¨सह, एसीएम विनय मिश्रा आदि के साथ ही कृषि पदाधिकारी शंभू शरण ¨सह, कृषि कर्मी, मिल कर्मी व किसान उपस्थित रहें।

------------------------------------------

दो प्रथम पुरस्कार मिले किसान सुरेन्द्र यादव को सेमिनार के उपरांत प्रत्येक साल गन्ना के उपज के आधार पर आयोजित होने वाले स्व. राजा बाल कृष्ण लाल पित्ती स्मृति प्रतियोगिता एवं सामान्य प्रभेद प्रतियोगिता के लिए किसानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान सुरेन्द्र यादव को खूंटी एवं मोरहन में सर्वाधिक उत्पादन के लिए अलग- अलग दो प्रथम पुरस्कार 40-40 हजार के कृषि सामग्री दिया गया। वहीं समान्य प्रतियोगिता में सचिन कुमार ¨सह को प्रथम स्थान मिले इन्हें भी 40 हजार के कृषि समाग्री प्रदान किया गया। इधर समान्य मोरहन में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन करीब 800 ¨क्वटल प्रति एकड़ उपज करने वाले त्रिभोवनी के राजेश भगत को भी प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अर¨वद कुमार ¨सह, मथुरा पटवारी भी अपने अच्छे उत्पादन के लिए पुरस्कृत किए गए। इस दौरान पुरस्कार पाए किसानों से संबंधित चीनी मिल के कर्मियों को भी इस उत्पादकता में किसानों के सहयोग को लेकर चेक प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी