कॉमर्स संकाय में बेहतर अंक लाने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय के बेहतर अंक पाने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 12:21 AM (IST)
कॉमर्स संकाय में बेहतर अंक लाने वाले छात्र हुए पुरस्कृत
कॉमर्स संकाय में बेहतर अंक लाने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

बेतिया। इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय के बेहतर अंक पाने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके लिए शहर के कॉमर्स ट्यूटोरियल में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक प्रो. रेजा अली ने कहा कि संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। मौजूदा समय में जब बिहार का रिजल्ट 50 फीसदी के आसपास है। वैसे माहौल में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर पाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद छात्रों को जीवन में स्थायित्व की ओर बढ़ना होता है। इसके लिए लक्ष्य का निर्धारण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को जीवन के इस निर्णायक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मनोयोग के साथ मेहनत करने की सलाह दी। श्री अली ने बताया कि संस्थान के मो. आरिफ जमा 379, रोशन आरा 370, मो.मुदस्सर अंसारी 365, साहिल लैस 363, शाहिन परवीन 351 ,किरण कुमारी 349 ,राजन कुमार 347, सोनाली व नेहा परवीन 342 ,नेहा परवीन 341 मो नेहाल 335 निखत परवीन व नगमा परवीन 331, रानी कुमारी 326, शाहिन अंजुम व मो. साकिब अली 322, आरजू खान व आशिफ अली 319,दीपक 318 ,नुसरत जहां 313 ,करुणा 310 मोहम्मद रगीब अली 306, आस्था 303, अभिमन्यु 301 तथा अभिजीत व शबनम आरा ने 300 अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम में उपस्थित मॉडर्न स्पोकन इंग्लिश के मोहम्मद अशफाक आलम, ओपाईन फिजिक्स के ई. प्रशांत कुमार, फ्रैंक इंग्लिश के अफजल आलम, पारामाउंट के बरकात, मुन्ना कुमार, अफसर आलम आदि ने छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन क्रिसेंट कंप्यूटर के निदेशक इकबाल रजा ने किया। मौके पर नौशाद,सबीह इकबाल, रिजवान, सद्दाम, सदरुद्दीन सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी