कार्यालयों की जांच से हड़कंप, अधूरी मिली पंजियां

बगहा। बुधवार को वरीय उप समाहर्ता नुरूल हक सिवानी ने प्रखंड, अंचल, पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल आदि की ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:09 PM (IST)
कार्यालयों की जांच से हड़कंप, अधूरी मिली पंजियां
कार्यालयों की जांच से हड़कंप, अधूरी मिली पंजियां

बगहा। बुधवार को वरीय उप समाहर्ता नुरूल हक सिवानी ने प्रखंड, अंचल, पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल आदि की जांच की। प्रखंड कार्यालय में विभाग द्वारा संचालित विकास संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। अब तक हुए शौचालय निर्माण की ¨बदूवार जांच करते हुए बीडीओ शशिभूषण सुमन को काम की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आवास योजना भी लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर बीडीओ को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का आदेश दिया। पेंशन योजना, राशन कार्ड, आवास, जाति, आय, वंशावली की भी जांच की। इसके साथ ही अंचल में जांच करते हुए सीओ उदयशंकर मिश्र को राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने को कहा। सीडीपीओ कार्यालय की जांच करने के क्रम में सीडीपीओ अनिता कुमारी कार्यालय में नहीं मिली। इसके उपरांत मनरेगा कार्यालय आदि की जांच की। आपूर्ति प्रखंड कार्यालय बंद मिला। इस जांच के उपरांत बगहा एक पीएचसी की जांच करते हुए वहां उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एस.एन.महतो और प्रबंधक विकास कुमार आदि से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया। इसके उपरांत अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच कर जांच किया गया। जांच के दौरान मरीजों से पूछा ताछ करते हुए अस्पताल से मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा. एस.पी.अग्रवाल, प्रबंधक राहुल ¨सह, लेखापाल मो. नुरैन सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे। इसके साथ दवा भंडारण, एकाउंट, ओपीडी सहित अन्य सभी योजनाओं की जांच की। जांच के उपरांत श्री सिवानी ने बताया कि वरीय आदेश के आलोक में अस्पतालों की जांच किया गया। जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा। अचानक जांच से हड़कंप और अफरातफरी का आलम व्याप्त रहा।

chat bot
आपका साथी