कांवरियों की भीड़ उमड़ी

श्रावण मास के तीसरी सोमवारी को नगर के नीलकंठ नर्मदेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने को लेकर रविवार को अंतिम पड़ाव के रूप में प्रसिद्ध सबुनी पोखरा स्थित माई स्थान पर भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

By Edited By: Publish:Sun, 07 Aug 2016 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2016 10:24 PM (IST)
कांवरियों की भीड़ उमड़ी

बगहा। श्रावण मास के तीसरी सोमवारी को नगर के नीलकंठ नर्मदेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने को लेकर रविवार को अंतिम पड़ाव के रूप में प्रसिद्ध सबुनी पोखरा स्थित माई स्थान पर भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 65 किलोमीटर की यात्रा का थकान रविवार को भक्त कांवरियां यहां उतारते दिखे। चंपारण कांवर संघ के मंत्री रतन गुप्ता ने बताया कि रविवार को वाल्मीकिनगर से पहुंचने वाले भक्त कांवरियों के लिए भारतीय नवयुवक संघ सबुनी के तरफ से नि:शुल्क भंडारे का आयोजन किया गया है व रात्रि में कांवरियों के आनंद के लिए भक्ति युक्त प्रोग्राम जागरण का कार्यक्रम सबुनी चौक निवासी शंभू तिवारी के तरफ से आयोजित की गई है। जबकि आने वाले कांवरियों के थकान मिटाने के लिए चंपारण कांवर संघ के तरफ से गरम पानी पैरों पर डालने के लिए व्यवस्था की गई है। बता दें कि त्रिवेणी संगम से जल भरकर नगर के नीलकंठ नर्मदेश्वर मंदिर पर चढ़ाने वाले भक्त कांवरियों का यह अंतिम पड़ाव है। जहां से सोमवार को सुबह रामरेखा नदी में स्नान ध्यान कर शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते है। इस दौरान कई कांवरियों का रविवार को अपने परिजनों से मुलाकात इसी माई स्थान पर होती है साथ ही कई कांवरियों को तीन दिन के बाद घर का भोजन भी इसी स्थान पर नसीब होता है।

chat bot
आपका साथी