अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा, दर्ज होगी प्राथमिकी

बगहा। गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की घोषणा शुक्रवार को प्रभावी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:36 PM (IST)
अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा, दर्ज होगी प्राथमिकी
अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा, दर्ज होगी प्राथमिकी

बगहा। गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की घोषणा शुक्रवार को प्रभावी हुई। सुबह एसडीएम घनश्याम मीना एसडीपीओ संजीव कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में निकले और अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों की जमकर खबर ली। इस दौरान सड़क की जमीन पर वाहन पार्किंग करने वाले चालकों को अधिकारियों ने जमकर डांट लगाई। डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन जब्त हुए, जिन्हें जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया। सड़कों पर लगातार जाम के कारण परेशानी झेल रहे शहरवासियों की शिकायत पर एसडीएम ने गुरुवार को अस्थायी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। नगर परिषद प्रबंधन के द्वारा मुनादी कराई गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह प्रशासनिक कार्रवाई हुई। बगहा दो में स्टेट बैंक चौराहे से लेकर चीनी मिल व एनएच किनारे दुकानें लगाने वालों की दुकान हटवाने के बाद यह हिदायत दी गई कि दोबारा दुकानें लगी तो फिर सामान जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। एसडीएम श्री मीना ने इस क्रम में चार बालू लदे चार ओवरलोडेड ट्रैक्टर भी पकड़ा। जबकि एक व्यक्ति को 6 लीटर ताड़ी के साथ पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीएम ने बताया कि सड़क की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कई दुकानदारों ने गिट्टी व बालू रख दी है। ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। दूसरी ओर इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है।

chat bot
आपका साथी