इंजन फेल होने से रेल गुमटी पर दो घंटे खड़ी रही सत्याग्रह

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर स्थित खरपोखरा व भैरोगंज रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को रक्सौल से दिल्ली जाने वाले सत्याग्रह एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:42 PM (IST)
इंजन फेल होने से रेल गुमटी पर दो घंटे खड़ी रही सत्याग्रह
इंजन फेल होने से रेल गुमटी पर दो घंटे खड़ी रही सत्याग्रह

बगहा। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर स्थित खरपोखरा व भैरोगंज रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को रक्सौल से दिल्ली जाने वाले सत्याग्रह एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। जिससे रेल गेट संख्या 38 पर दो घंटे आवागमन बाधित रहा । इंजन फेल होने से ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भैरोगंज स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने बताया की रक्सौल से दिल्ली जाने वाली 15273 अप सत्याग्रह एक्सप्रेस 12:53 बजे भैरोगंज से बगहा के लिए खुली और उक्त रेल गुमटी तक जाने के बाद उसका इंजन फेल कर गया। अचानक उसके इंजन में आई खराबी के कारण नरकटियागंज- बगहा रेल खंड पर अन्य गाड़ियों को जगह-जगह रोकना पड़ा इसकी सूचना जब कंट्रोल को दिया गया तो वहां से जानकारी दी गई कि खरपोखरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी डाउन सवारी गाड़ी संख्या 55072 का इंजन काटा जा रहा है। जो इंजन उक्त सत्याग्रह को खींचकर गोरखपुर के लिए चलाया गया। उन्होंने बताया कि खरपोखरा स्टेशन पर खड़ी 55072 सवारी गाड़ी के पावर से खींच कर अप सत्याग्रह को गोरखपुर ले जाया गया। करीब दो घंटे बाद उक्त इंजन को सत्याग्रह ट्रेन में जोड़ा गया और उस ट्रेन को बगहा के लिए रवाना किया गया जबकि खरपोखरा में खड़ी 55072 सवारी गाड़ी को बगहा में खड़ी आर एन मालगाड़ी में जोड़ कर नरकटियागंज के लिए चलाया गया। सत्याग्रह व सवारी गाड़ी में यात्रा कर रहे मोहन मुखिया, सफी आलम, राहुल ¨सह, अतिउल्लाह, विनोद राय, कार्तिक गब्बर सहीत अन्य यात्रियों में रेल इस व्यवस्था से भारी क्षोभ देखा गया। इन यात्रियों ने कहा की रेल यात्रा करना बेकार है। गाड़ियों का कोई ठिकाना नहीं। पैसेंजर गाड़ियां या तो रद्द हो जाती हैं या उनका कोई समय निर्धारित नहीं है ।

chat bot
आपका साथी