भारत-नेपाल सीमा पर रक्षाबंधन की धूम, स्नेह की हुई बारिश

सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के खौफ का असर साफ दिखा। बावजूद इसके भाइयों की कलाई पर बहनों का प्यार दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 01:54 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 01:54 AM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर रक्षाबंधन की धूम, स्नेह की हुई बारिश
भारत-नेपाल सीमा पर रक्षाबंधन की धूम, स्नेह की हुई बारिश

बगहा । सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के खौफ का असर साफ दिखा। बावजूद इसके भाइयों की कलाई पर बहनों का प्यार दिखा। रक्षाबंधन के चलते लॉकउॉउन में मिठाई और राखी की दुकानों पर मिली छूट का लोगों ने भरपूर फायदा उठाया मगर मिठाई की चंद दुकानों को छोड़ बाकी पर ग्राहकों की भीड़ नहीं थी। भाई-बहन के स्नेह व आत्मीयता का प्रतीक रक्षाबंधन सावन का अंतिम दिन व सोमवार होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। सुबह भद्रा की काली छाया रही। साथ ही राहु का योग भी रहा है। इस बाबत पंडित सत्यानंद मिश्र ने बताया कि उत्तम योग में राखी बांधी गई। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। सीमावर्ती नेपाल में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांध कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाईं। भाइयों ने बहनों को रक्षा बांधने के बदले उनकी रक्षा का बचन देकर उन्हें उपहार भी दिए। रक्षाबंधन के खास मौके पर नर देवी मंदिर में भाई बहनों की भीड़ देखी गई। इस अवसर लोगों ने मंदिर जाकर भगवान का पूजन अर्चन किया।

chat bot
आपका साथी