पुरानी ईट लगाने को ले ग्रामीणों ने काटा बवाल

इनरवा प्रखंड क्षेत्र स्थित टोला चपरिया पंचायत के बसंतपुर गांव में सात निश्चय अंतर्गत हो रही ईट सो¨लग में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 01:17 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 01:17 AM (IST)
पुरानी ईट लगाने को ले ग्रामीणों ने काटा बवाल
पुरानी ईट लगाने को ले ग्रामीणों ने काटा बवाल

बेतिया। इनरवा प्रखंड क्षेत्र स्थित टोला चपरिया पंचायत के बसंतपुर गांव में सात निश्चय अंतर्गत हो रही ईट सो¨लग में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद शर्मा से की। बीडीओ श्री शर्मा ने बसंतपुर गांव जाकर ईंट सो¨लग में हो रही गड़बड़ी की सघन जांच की। मौके पर मौजूद उपप्रमुख महमद शमीम अख्तर, फिरोज आलम, ग्रामीण शेख फारुख, शिव साह, राजेंद्र शाह, अर¨वद पासवान, राजकुमार आदि ने बताया कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत हमलोगों के गांव में सो¨लग कराया जा रहा है। लेकिन उस सो¨लग में बगल के गांव रमपुरवा गांव में गिरे हुए नाली से ईंट उठाकर आनन-फानन में लगाकर उसे बालू से ढक दिया गया है। ग्रामीणों ने जब सो¨लग से बालू हटाया तो घालमेल का पता चला। सो¨लग में लगभग 50 फीट सीमेंट व बालू लगा हुआ ईंट लगाया गया है। उसे ढक दिया गया कि लोग नहीं देख पाएं। वहीं, बीडीओ राज किशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सो¨लग की जांच की गयी है। उसमें दूसरी जगह से ईंट लगाने का मामला मिला है। पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि खराब ईंट को हटाकर अविलंब प्राक्कलन के अनुसार सो¨लग कराया जाए।

chat bot
आपका साथी