चिकित्सकों की मौजूदगी में बच्चों का हुआ टीकाकरण

बगहा। हरनाटांड़, शनिवार को बगहा दो प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय, हरनाटांड़ में भारत सरकार स्वास्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 09:16 PM (IST)
चिकित्सकों की मौजूदगी में बच्चों का हुआ टीकाकरण
चिकित्सकों की मौजूदगी में बच्चों का हुआ टीकाकरण

बगहा। हरनाटांड़, शनिवार को बगहा दो प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय, हरनाटांड़ में भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित अभियान खसरा-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर उपस्थित हरनाटांड़ पीएचसी की एएनएम सबिता कुमारी व ¨सकू कुमारी द्वारा सभी बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक व आशा आदि मौजूद रहे। सभी बच्चों को पहले विद्यालय द्वारा नाश्ता कराकर नर्स द्वारा जांच किया गया, तब एएनएम द्वारा टीका लगाकर उन्हें कार्ड भी प्रदान किया गया। बच्चों को टीका लगाने के बाद उन्हें 30 मिनट तक आराम के लिए कक्ष में बैठाया गया। उसके बाद उन्हें छुट्टी दिया गया। सभी बच्चे टीका लगाने के बाद स्वस्थ्य दिखे। उल्लेखनीय है कि खसरा रूबेला से बचाव के लिए टीकाकरण कैम्प में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाया गया। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन व स्वास्थ्य कर्मी काफी जागरूक दिखे। इस मौके पर स्वास्थ्य र्किमयों ने जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते अगर सही समय पर टीका लगाया जाए तो बहुत हद तक इस रोग के प्रभाव से बचा जा सकता है। बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक केदार प्रसाद रजक ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित कुल 437 बच्चों को टीका लगाया गया। पूर्व में अभिभावकों की बैठक कर उनसे सौ फीसदी उपस्थिति की अपील की गई थी। इस अवसर वरीय शिक्षक भगवान प्रसाद, संतोष कुमार, श्रवण कुमार उपाध्याय, महिला शिक्षक प्रेम कुमारी, नूतन श्रीवास्तव व इंद्रा कुमारी के साथ कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी