बथवरिया में खुला आरटीपीएस काउंटर

बगहा। बथवरिया, बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को बिहार लो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 10:02 PM (IST)
बथवरिया में खुला आरटीपीएस काउंटर
बथवरिया में खुला आरटीपीएस काउंटर

बगहा। बथवरिया, बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को बिहार लोक सेवा का अधिकार काउंटर का शुभारंभ हुआ। बीडीओ शशिभूषण सुमन ने फीता काटकर इस काउंटर का विधिवत उद्घाटन किया। बीडीओ ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें जाति, आय, निवास समेत दाखिल खारिज के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यहां आरटीपीएस काउंटर पर ही लोग अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां बगहा एक प्रखंड के 6 पंचायतों को लोग अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। इनमें चंद्रहा रुपवलिया, इंग्लिशिया, बीबी बनकटवा, मझौआ एवं बसवरिया पंचायत शामिल हैं। यह सेवा सप्ताह में 3 दिन तक चालू रहेगी। लोग मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को यहां आकर अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। फरवरी माह से सेवा कार्यदिवसों पर नियमित कर दी जाएगी। मौके पर मुखिया शोभा देवी ,सुदर्शन चौधरी ,बीबी बनकटवा मुखिया प्रतिनिधि हरिनारायण चौधरी, चन्देश्वर यादव,शम्भू ठाकुर, रमायण ठाकुर समेत कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी