टीकाकरण नहीं, बीमारी के कारण हुई बच्चे की मौत

शहरी पीएचसी में बुधवार को एसीएमओ डॉ. सुरेश चंद्र लाल की टीम ने निरीक्षण किया। करीब दो माह पूर्व टीकाकरण के बाद जिमरी नौतनवा पंचायत के मैनहा गांव में एक बच्चे की मौत मामले की जांच के लिए पहुंची टीम ने कई बिदुओं पर पड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:52 PM (IST)
टीकाकरण नहीं, बीमारी के कारण हुई बच्चे की मौत
टीकाकरण नहीं, बीमारी के कारण हुई बच्चे की मौत

बगहा । शहरी पीएचसी में बुधवार को एसीएमओ डॉ. सुरेश चंद्र लाल की टीम ने निरीक्षण किया। करीब दो माह पूर्व टीकाकरण के बाद जिमरी नौतनवा पंचायत के मैनहा गांव में एक बच्चे की मौत मामले की जांच के लिए पहुंची टीम ने कई बिदुओं पर पड़ताल की। एसीएमओ के साथ डीआइओ डॉ कृषि प्रसाद व प्रधान सहायक विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि वस्तु स्थिति का अवलोकन करने के बाद यह पाया गया है कि उक्त बच्चा पहले से बीमार था। बीमार हालत में ही उसको टीका दिया गया था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी। इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया था। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज, हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी