वाल्मीकिनगर लोस क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार ने किया नामांकन

बेतिया। जिले के 9 विधानसभा व वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने नामा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:07 AM (IST)
वाल्मीकिनगर लोस क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार ने किया नामांकन
वाल्मीकिनगर लोस क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार ने किया नामांकन

बेतिया। जिले के 9 विधानसभा व वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित जदयू के अभ्यर्थी सुनील कुमार ने वाल्मीकिनगर लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा। जबकि बेतिया विधानसभा से अपना विकास पार्टी के नंदलाल प्रसाद व चनपटिया विधानसभा से लोकतांत्रिक जनस्वराज पार्टी से पंडित विपिन तिवारी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि नौतन विधानसभा से राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी के अभ्यर्थी यदुवेंद्र कुमार, निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में विकास साह व प्रियरंजन ने नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के समझ दायर किया। उधर, लोस के उम्मीदवार सुनील कुमार के नामांकन से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राज्यसभा सदस्य सतीशचंद्र दुबे, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम, विधान पार्षद भीष्म साहनी व बीरेंद्र नारायण यादव, वाल्मीकिनगर विधानसभा प्रत्याशी रिकू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह आदि शामिल हुए।

------------------------

हथियारों के शौकीन हैं भाजपा प्रत्याशी

जिले के तीन विधानसभा में द्वितीय चरण के तहत चुनाव लड़ रहे भाजपा के अभ्यार्थी हथियारों का शौकीन हैं। साथ ही तीनों करोड़पति हैं। बेतिया विधानसभा से चुनाड़ लड़ रही भाजपा के अभ्यार्थी सह पूर्व मंत्री रेणु देवी के पास एक राइफल व पिस्टल है। जबकि नौतन विधायक सह भाजपा के अभ्यार्थी नारायण प्रसाद के पास भी एक गन व रिबल्वर है। वही चनपटिया विधानसभा चुनावी दंगल में कूद भाजपा के अभ्यार्थी को उमाकांत सिंह को भी हथियारों का काफी शौक है। इनके पास एक राइफल, एक दो नाली व एक रिवॉल्वर है। रेणु देवी की कुल संपत्ति 3.7 करोड़,तो नारायण एक करोड संपति के मालिक हैं। जबकि उमाकांत सिंह पास कुल 1करोड 12 लाख 74 हजार 240 की संपत्ति है। हालांकि इनको 5 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।

-----------------------------------------

त्रिपुरारी पर तीन मामले हैं दर्ज, उमाकांत को वाहनों का शौक

चनपटिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा अभ्यार्थी उमाकांत सिंह गाड़ियों के भी शौकीन हैं। इनके पास एक एक्सयूभी कार, दो स्कार्पियो, दो ट्रैक्टर व सात बाइक भी है। उमाकांत सिंह की शिक्षा मैट्रिक है। इनके पास नगद राशि 2 लाख 57 हजार है,तो इनकी पत्नी के पास 1 लाख 21 हजार रुपया है। वही चनपटिया विधानसभा से ही निर्दलीय अभ्यार्थी त्रिपुरारी तिवारी पर बेतिया, पटना व रेल थाने में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। बेतिया नगर व पटना कोतवाली थाना में नजायज मजमा लगाने व रेल थाने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज है। त्रिपुरारी 15 लाख 65 हजार 675 रुपया संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 51 हजार रुपया है। बैंक खाते में 51 हजार 675 रुपये भी है। इनके पास चार चक्का नहीं है। बाइक की ही सवारी करते हैं। -------------------------------------------

chat bot
आपका साथी