प्रतियोगी परीक्षा के लिए एमजेके कॉलेज में होगी निश्शुल्क तैयारी

बेतिया। बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत रविवार को पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षा की निश्शुल्क तैयारी के लिए एमजेके कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, वर्ग संचालन के नये सत्र का उद्घाटन समारोह विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 11:05 PM (IST)
प्रतियोगी परीक्षा के लिए एमजेके कॉलेज में होगी निश्शुल्क तैयारी
प्रतियोगी परीक्षा के लिए एमजेके कॉलेज में होगी निश्शुल्क तैयारी

बेतिया। बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत रविवार को पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षा की निश्शुल्क तैयारी के लिए एमजेके कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, वर्ग संचालन के नये सत्र का उद्घाटन समारोह विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिनारायण ठाकुर ने कहा कि नियमित एवं ईमानदारीपूर्वक अध्ययन एवं मेहनत ही आपके सफलता की कुंजी है। मुख्य अतिथि सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ममता झा ने नवनामांकित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं इस महाविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और यहां अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए सुखद अनुभव हो रहा है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हो या सुखद जीवन हो दोनों में थ्री डी- डिवोशन, डिटरमिनेशन एवं डिसिप्लीन की अनिवार्य आवश्यकता होती है। इस मंत्र का पालन कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए केन्द्र के निदेशक डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि केन्द्र द्वारा वर्ष 2017 एवं 2018 में दो सत्र (बैच) चला था। यह तीसरे सत्र के निश्शुल्क को¨चग का शुभारंभ हो रहा है। कार्यक्रम को अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. शुक्ला, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. पी.के. चक्रवर्ती, रिसोर्स पर्सन जगमोहन कुमार, रमेश कुमार, आनंद कुमार अरुण, मुकेश कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर डॉ. टी.एच. अंसारी, लिपिक सह भंडारपाल अभिजीत कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमरजीत तिवारी, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवादज्ञापन केन्द्र के रिसोर्स पर्सन जगमोहन कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी