जैतिया में नल जल योजना में मिली गड़बड़ी

चनपटिया की जैतिया पंचायत में शुक्रवार को हुई नल जल योजना की जांच में भारी अनियमितता पायी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 01:23 AM (IST)
जैतिया में नल जल योजना में मिली गड़बड़ी
जैतिया में नल जल योजना में मिली गड़बड़ी

बेतिया। चनपटिया की जैतिया पंचायत में शुक्रवार को हुई नल जल योजना की जांच में भारी अनियमितता पायी गई है। अनियमितता पर प्रशिक्षु उप समाहत्र्ता धर्मेन्द्र कुमार ने संवेदक को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में गड़बड़ी को ठीक करने का आदेश दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर उप समाहत्र्ता एवं बीडीओ दीनबंधु दिवाकर जैतिया के वार्ड संख्या 14 में जांच को पहुंचे थे। ग्रामीणों की शिकायत है कि नल जल योजना में मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। वहीं कार्य शुरू होने और पूरी राशि की निकासी के 11 माह बीतने के बाद भी योजना अधर में है। जलापूर्ति के लिए बिछाए गए पाइप की गहराई में मानक का पालन नहीं हुआ है। बीडीओ ने पाइप बिछाने में अनियमितता की पुष्टि करते हुए बताया कि संवेदक को एक सप्ताह में गड़बड़ी को ठीक करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल मीनार के स्थल पर विवाद होने से कार्य बाधित हुआ है। इसका भी जल्द निपटारा कर लिया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर संबंधित पक्षों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि जैतिया पंचायत में नल जल योजना में पहले भी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं।

chat bot
आपका साथी