एमआइएल की परीक्षा रही शांतिपूर्ण

बेतिया। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित स्नातक पार्ट टू का एमआइएल हिदी की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:33 PM (IST)
एमआइएल की परीक्षा रही शांतिपूर्ण
एमआइएल की परीक्षा रही शांतिपूर्ण

बेतिया। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित स्नातक पार्ट टू का एमआइएल हिदी की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। एमआइएल का पेपर आसान होने के कारण परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थी खिलखिलाते हुए बाहर निकले। लेकिन पेपर शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। बाद में कॉलेज प्रशासन ने हालात को सामान्य कर दिया। उल्लेखनीय है कि चार हजार से उपर स्नातक कला पार्ट वन के एमआइएल के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसके लेकर कॉलेज में पहले से ही हाथ पैर फुल गए थे। आरएलएसवाइ कॉलेज में परीक्षा शुरू होने के साथ ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। छात्र-छात्राएं इधर उधर भागने लगे। जिनका पहले कमरे में सेंटर था। वे दूसरे कमरे में जाकर बैठ गए। वहीं, हर परीक्षार्थी अलग कमरे में बैठकर अपने अनुसार परीक्षा देने लगा। ऐसा नजारा एमजेके कॉलेज में भी एक दो कमरों में देखने को मिला। जहां के परीक्षार्थी गैलरी में बैठने के बजाए दूसरे जगह पर बैठकर परीक्षा देने लगे। एमजेके कॉलेज में लगभग 4400 और आरएलएसवाई कॉलेज में लगभग 4800 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिस कारण बैठाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य राजेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है। प्रथम पाली में साइंस व कॉमर्स संकाय के एमाआईएल की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में कला विषय के एमआईएल की परीक्षा ली गई।

chat bot
आपका साथी