मंडलकारा के प्राइवेट गार्ड की आंख फोड़ी, पटना रेफर

मनुआपुल ओपी क्षेत्र के गुरवलिया शिवाला टोला गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद में कतिपय तत्वों ने गुरवलिया निवासी गांधी महतो (45) की दाहिनी आंख फोड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 01:05 AM (IST)
मंडलकारा के प्राइवेट गार्ड की आंख फोड़ी, पटना रेफर
मंडलकारा के प्राइवेट गार्ड की आंख फोड़ी, पटना रेफर

बेतिया । मनुआपुल ओपी क्षेत्र के गुरवलिया शिवाला टोला गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद में कतिपय तत्वों ने गुरवलिया निवासी गांधी महतो (45) की दाहिनी आंख फोड़ दी है। घटना के बाद परिजनों ने गांधी को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है। वहीं घटना में उसका पुत्र रंजन कुमार भी घायल हो गया है, जिसका इलाज एमजेके अस्पताल में ही किया जा रहा है। बताया जाता है कि गांधी मंडल कारा में प्राइवेट गार्ड के तौर पर काम करता है। जानकारी के अनुसार बुधवार को गांधी महतो की चचेरी बहन की बारात दोनवार से आई थी। बारात में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। रात्रि करीब दो बजे गांधी व उसका पुत्र रंजन कुमार ऑर्केस्ट्रा में गए और कुर्सी पर बैठे थे। परिजनों ने बताया कि गांव के चुमन पटेल के भाई तूफानी पटेल ऑर्केस्ट्रा में बोलेरो लेकर आया और इनलोगों के सामने बोलेरो खड़ा कर दिया। मना करने पर वह बोलेरो लेकर लौट गया। कुछ देर के बाद चूमन, तुफानी, जनक, भुलाई के साथ भाला लेकर आया और उनपर हमला बोल दिया। मारपीट कर उसकी दाहिनी आंख फोड़ दी। पिता को बचाने आये पुत्र के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गांधी को पटना रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी